राहुल गांधी ने शाहरुख खान को लिखी थी चिट्ठी, आर्यन के जेल जाने पर बढ़ाया था हौसला, लिखा – ‘सच्चाई को देर तक बंधक नहीं बना सकते’

433

मुंबई के बहुचर्चित क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शाहरुख खान को पत्र लिखकर हिम्मत बंधाई थी। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के नाम लिखे गए इस पत्र में राहुल गांधी ने कहा था, ‘सच्चाई को अधिक समय तक बंधक नहीं बनाया जा सकता।’

क्रूज ड्रग पार्टी मामले में आर्यन खान के पकड़े जाने के बाद से उसके पिता शाहरुख व मां गौरी खान बेहद परेशान व भावुक हो गए थे। ऐसे में उनके चाहने वाले जहां उन्हें हौसला दे रहे थे, तो कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे थे।

इस बीच 14 अक्तूबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें यह पत्र लिखा था। उस वक्त आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में बंद थे। राहुल गांधी ने पत्र में लिखा था, ‘अपने किसी अजीज को इस तरह की स्थिति में देखना आसान नहीं है। मैं जानता हूं कि आप दयालु हैं और समाज में आपने यश कमाया है। इसलिए मैं आपके परिवार के लिए इतना व्यापक समर्थन देख पा रहा हूं।’ राहुल के खत से परिचित लोगों ने मीडिया को यह जानकारी दी। 

सुरजेवाला बोले- यह खत व्यक्तिगत है, सार्वजनिक नहीं कर सकते
राहुल के खत को लेकर मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘यदि इस तरह का कोई खत है तो इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह राहुल गांधी और शाहरुख खान के बीच का व्यक्तिगत मसला है।’

आर्यन खान को तीन अक्तूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी कर कई लोगों को हिरासत में लिया था। बाद में कुछ को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था। आर्यन खान ने भी मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में 22 दिन बिताए थे। 28 अक्तूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। वह 30 अक्तूबर को रिहा हो सके थे।