राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेके केंद्र को फिर घेरा, कहा- अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!

400

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि तीनों कानून तो वापस करने ही होंगे। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि बीज बोकर जो धैर्य से फसल का इंतजार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व खराब मौसम से वे नहीं डरते हैं।

दूसरी ओर किसान कांग्रेस 7 मार्च को देशभर से जुटाई गई मिट्टी से भरे 101 कलश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी का कहना है कि पीएम को मिट्टी के कलश भेंट करने का उद्देश्य उन्हें इस मिट्टी से की गई सौगंध को याद दिलाना है।

हम अपने अन्नदाताओं के हक की लड़ाई में पूरी तरह से खड़े हैं। किसान आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर भी अपने पूंजीपति मित्रों के दबाव में केंद्र सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही है।