राहुल गांधी का केंद्र पर जोरदार हमला, कहा- ‘आंकड़े छिपाकर कोरोना महामारी का सच भी सरकार ने नियंत्रित कर लिया’

331
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रोजगार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही, महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया।‘

इससे पहले राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि चर्चा बहुत हो चुकी, देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए। बात खत्म। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा-मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का विक्टिम।