क्वॉड सम्मेलन से बौखलाया चीन, बोला- शीत युद्ध की मानसिकता छोड़ें चारों देश

480

पहले क्वॉड शिखर सम्मेलन से बौखलाए चीन ने सोमवार को कहा अगर भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का यह समूह वैचारिक पूर्वाग्रह और शीत युद्ध की मानसिकता को नहीं छोड़ता है तो फिर यह बिना किसी परिणाम को हासिल किए ही खत्म हो जाएगा।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने सोमवार को कहा कि कुछ देश चीन को खतरा बताकर क्षेत्रीय देशों के बीच एक अभियान चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो किया है वह चलन के खिलाफ है। इन देशों को शीत युद्ध की मानसिकता छोड़कर क्षेत्रीय अखंडता, शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल तरीके से काम करना चाहिए। 

लिजियान ने कहा कि ये देश कोई भी समर्थन हासिल नहीं कर पाएंगे और उनका यह अभियान बिना कुछ हासिल करे ही खत्म हो जाएगा। देशों के बीच आपसी समझ और विश्वास में सुधार के सहयोग होना चाहिए और यह तीसरे पक्ष के हितों के खिलाफ नहीं होना चाहिए।