पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया मुख्यालय परिसर में ब्लास्ट, राज्य में हाई अलर्ट जारी

221
Punjab Mohali Blast

पंजाब के मोहाली में सोमवार देर रात पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में धमाका हुआ है। हालांकि, अब तक इस घटना में किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं है। . पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री मान लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. घटना के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मोहाली पुलिस ने जारी बयान में कहा कि ‘सेक्टर 77, SAS नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में शाम करीब 7:45 बजे विस्फोट की सूचना मिली. कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीमों को जांच के लिए बुलाया गया है. बता दें कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हमला किसी रॉकेटनुमा विस्फोटक से हुआ है.