आज संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति कोविंद का होगा विदाई समारोह, पीएम समेत सभी सांसद रहेंगे मौजूद

228
president kovind farewell ceremony
president kovind farewell ceremony

शनिवार शाम को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विदाई देने के लिए तैयार हैं क्यूंकि उनका कार्यकाल अब खत्म होने को है. इस विदाई समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और संसद के सभी सदस्य शामिल होंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले इस समारोह के दौरान ओम बिड़ला सांसदों की ओर से रामनाथ कोविंद को प्रशस्ति पत्र देंगे। इसके साथ निवर्तमान राष्ट्रपति को एक स्मृति चिन्ह और सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक हस्ताक्षर पुस्तिका भी भेंट की जाएगी।

आपको बता दे शुक्रवार शाम को पीएम मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए डिनर का आयोजन किया। इस अवसर पर निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, निवर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.