प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में बताया फ्यूचर प्लान, 18 हज़ार लोगो से मिलने के बाद लेंगे पार्टी बनाने का फैसला

265
prashant kishor press conference

प्रशांत किशोर ने गुरूवार को पटना में एक प्रेस वार्ता बुलाई। अंदेशा यह था कि प्रशांत किशोर अपनी चुनावी पारी शुरू करेंगे और अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे। प्रशांत किशोर ने लोगो की अपेक्षाओं के विपरीत जाते हुए नए राजनीतिक दल की घोषणा नहीं की।

प्रशांत कशोर ने पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन सीएम पर हमला बोलते हुए कहा ”बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है”

उन्होंने आगे कहा “अगर हम पार्टी बनाने की तरफ बढ़ते भी है तो वो प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी… अगले 3-4 महीनों में हमने बिहार में जिन 17-18 हज़ार लोगों को चिन्हित किया है, वे साथ में आकर तय करते हैं कि पार्टी बनाने की जरूरत है तो उस समय ये फैसला लिया जाएगा”