लखनऊ में आनलाइन हाजिरी के विरोध में गरजे प्रधान, नियम को वापस ले सरकार..

136
bhn
bhn

मनरेगा में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिये श्रमिकों की ऑनलाइन अटेंडेंस लेने में तमाम तरह की अड़चने सामने आ रही है। जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में आक्रोश है। मोहनलालगंज में प्रधान संघ जिला अध्यक्ष ने मौजूद अन्य ग्राम प्रधानों संघ समस्याओं का निराकरण कराने को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ मोहनलालगंज को सौंपा।

वेतन सीधे सरकार से दिए जाने की मांग

दरअसल आपको बता दे ग्राम प्रधान संघ जिला अध्यक्ष लखनऊ देवेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान भौंदरी ने अभय दीक्षित प्रधान निगोहां, ललित शुक्ल प्रधान भसंडा, सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान मस्तीपुर समेत अन्य प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ मोहनलालगंज को सौंपा, जिसमें मनरेगा योजना के मजदूरों को 100 दिन से बढाकर 200 दिन करने, पंचायत सहायक, शौचालय केयर टेकर व ग्राम प्रधान को वेतन सीधे सरकार से दिए जाने की मांग, ग्राम पंचायत निधि बढ़ाने, मनरेगा मजदूरी 2013 को बढाकर 400 करने स अमित कुल 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को सम्बोधित जयपान बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिंह को दिया.