प्रभास और पूजा हेगड़े की ‘Radhey Shyam’ का कमाल, 2 दिन में कमा लिए 100 करोड़

341
Radhey Shyam

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम धमाका करने में लगी है. इस फिल्म का इंतजार फऐंस काफी समय से कर रहे थे और यही वजह है कि फिल्म काफी शानदार कमाई करने में लगी है. फिल्म ने 2 दिन 100 करोड़ कमा लिए हैं.

दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजयबालन ने ट्विटर पर लिखा, राधे श्याम जूम ने दूसरे दिन 100 करोड़ कमा लिए हैं.

उन्होंने ये भी लिखा कि फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में टॉप 3 इंडियन फिल्म में से एक हैं. राधे श्याम ने 72.41, भीमला नायक ने 61.24 और वल्लीमाई ने 59.48 करोड़ की कमाई की है.

राधे श्याम की बात करें तो इसमें प्रभास, हाथ की रेखा पढ़ने वाले ज्योतिष का किरदार निभा रहे हैं. वहीं पूजा हेगड़े म्यूजिक टीचर का.

इस फिल्म के जरिए पहली बार पूजा और प्रभास साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म में बिग बी ने नरेशन किया है.