बीजेपी ने यूपी निकाय चुनाव में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिए टिकट..

149

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए BJP कुछ बदली-बदली नजर आ रही है. पार्टी ने प्रदेश में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पसमांदा मुसलमानों को साथ जोड़ने की नसीहत पार्टी को दी थी.

BJP ने ‘मुसलिम-यादव’ के फैक्टर का जिक्र साल 2022 में किया

दरअसल यह पहली बार है जब BJP ने निकाय चुनाव में इतने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. इससे पहले समाजवादी पार्टी ‘मुस्लिम-यादव’ फैक्टर की चर्चा होती थी. लेकिन अब BJP वही दांव चल रही है. इससे पहले BJP ने ‘मुसलिम-यादव’ के फैक्टर का जिक्र साल 2022 में किया था. इसका नतीजा ये हुआ था कि BJP को रामपुर सीट पर फायदा मिला था. इसके बाद BJP का मुसलमानों की तरफ रुझान बढ़ा था. इसी के मद्देनजर BJP ने निकाय चुनाव में मुसलमानों को टिकट दिया है. इन उम्मीदवारों में से ज्यादातर कथित पिछड़ी जातियों से हैं. यूपी में 4 और 11 मई को मतदान होना है.