धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान, फैन्स को लग सकता है झटका..

246

चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई के एमए ​​चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपना ड्रीम रन जारी रखा. इस मैच में रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉनवे ने अपने शानदार खेल से सारी लाइमलाइट लूट ली. इस जीत का मतलब है कि सीएसके आईपीएल के इस सीजन में चार मैच जीतने वाली तीसरी टीम है और उसके प्वॉइंट टेबल में आठ अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब टूर्नामेंट में अपने तीन घरेलू खेलों में से प्रत्येक में जीत हासिल की है. चेपॉक पर जीत के बाद धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है.

यह मेरे करियर का आखिरी दौर

मैच के बाद धोनी ने एक मजेदार बातचीत में हर्षा भोगले से अलग-अलग टॉपिक पर बात की. इनमें से अपने रिटायरमेंट को लेकर दिए गए धोनी के बयान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से खुश होकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है. धोनी ने कहा, ”और क्या कहूं. अब सब कुछ कह चुका हूं. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. यहां खेलना अच्छा लगता है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है.”