पोप फ्रांसिस ने वेटिकन का अर्थतंत्र साफ-सुथरा बनाने की अपील की

370
pope francis
pope francis

पोप फ्रांसिस ने यूरोप के एंटी मनी लांड्रिंग विशेषज्ञों से कहा है कि वेटिकन साफ-सुथरी अर्थव्यवस्था का पक्षधर है। इसलिए वे चंदे मिलने वाली धनराशि और धर्मस्थान में होने वाली अन्य तरह की आय का साफ-सुथरा लेखा-जोखा तैयार करें। साथ ही घोटाले की आशंका से भी पर्दा उठाएं। पोप ने विशेषज्ञों के दल से अपोस्टोलिक पैलेस की लाइब्रेरी में मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब पोप ने इस प्रकार से किसी जांच दल को बुलाकर उससे इस तरह की बात कही है।

पोप ने वेटिकन को मिलने वाले चंदे-दान और उसके निवेश में गड़बड़ी होने की चर्चा के बाद इस तरह का कदम उठाया है। पोप ने कहा, प्रभु ईसा मसीह ने आराधना स्थल को व्यापारियों से मुक्त कराने का जो प्रयास किया था, वह भी उसी पर कार्य कर रहे हैं। पोप ने इस मुलाकात में किसी खास घोटाले का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्होंने वेटिकन की साफ-सुथरी अर्थव्यवस्था पर जोर दिया और उसकी स्थापना के लिए जांच दल से सहयोग की अपील की।