अरविंद केजरीवाल का एलजी वीके सक्सेना पर तंज़ कहा – LG साहब जितना मुझे डांटते हैं, उतना तो मेरी बीबी भी नहीं डांटती

285
aap gujrat

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शराब से शिक्षा तक कई मामलों की जांच बिठा चुके एलजी वीके सक्सेना ने अब बिजली सब्सिडी मामले में भी रिपोर्ट तलब कर ली है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्विटर पर एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसके खूब चर्चा हो रही है. केजरीवाल ने लिखा- ‘एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती


केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘LG साहिब रोज़ मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं. पिछले छह महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहिब, थोड़ा chill करो. और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें.’

बता दें कि एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को उन आरोपों की जांच करने को कहा है जिनके मुताबिक बिजली वितरण कंपनियों को आप सरकार की ओर से सब्सिडी राशि भगुतान में अनियमितता बरती गई है. एलजी ने 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

एलजी के आदेश पर ही दिल्ली में कथित शराब घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. हाल ही में वक्फ बोर्ड में कथित भर्ती घोटाले को लेकर ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान को भी गिरफ्तार किया गया था. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 4 महीने से मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं.