PNB ने अपने ग्राहकों दी डोरस्टेप बैंकिग सेवाय, अब घर बैठे मिलेगी ये 12 खास सुविधाएं

222
Punjab National Bank Jobs
Punjab National Bank Jobs

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग की सुविधा दे रहा है यानी अब बैंक खुद चलकर आपके दरवाजे पर आपको बैंकिग सुविधाएं देगा. इसके लिए बैंक की ओर से एक ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से आप डोरस्टेप बैंकिग का फायदा ले सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई है. आइए आपको इस बैंकिग के बारे में डिटेल में बताते हैं कि आप घर बैठे कौन-कौन सी सेवाओं का फायदा ले सकते हैं।  

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि डोरस्टेप बैंकिंग के साथ अब सेवाएं आपके दरवाजे पर…फिर देर किस बात की, आज ही सेवाओं का लाभ उठाएं.

1. पिक-अप सेवाएं
चेक/ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर
नए चेकबुक के लिए मांग पर्ची
फार्म 15G और 15H
IT चालान की स्वीकृति
जारी किए गए निर्देश अनुसार

2. डिलीवरी सेवाएं
गैर-व्यक्तिगत चेक/ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर
सावधि जमा रसीदें
खाताविवरणी
TDS, फार्म 16 प्रमाण पत्र
गिफ्ट कार्ड

3. अन्य सेवाएं
कैश निकासी सेवाएं
जीवनप्रमाण पत्र

PNB डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाओं की खासियत-
PNB अपने ऑफिस से कैश लेने के लिए अपने ग्राहकों (व्यक्तिगत / कॉर्पोरेट) को डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहा है.
इसमें KYC प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है.
ग्राहकों को एक एनरॉलमेंट फॉर्म भरना होगा और सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनी ब्रांच के साथ एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना होगा.
बैंक के सामान्य कारोबारी घंटों के भीतर घर या ऑफिस से कैश लिया जाएगा.
कैश पिक-अप के साथ-साथ चेक की कॉम्प्लिमेंट्री पिकअप की अनुमति है.
ग्राहक नीचे दिए गए ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है.

1. ऑन-कॉल पिक: बैंक के कर्मचारी ग्राहक की रिक्वेस्ट पर उनके घर या ऑफिस जाते हैं, जिसे टेलीफोन/फैक्स के जरिए बुलाया जा सकता है.
2. बीट पिक अप: कैश लेने के लिए बैंक के कर्मचारी हर दिन ग्राहक के घर या ऑफिस में जाते हैं.