प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का किया अनावरण

314
PM unveils National Emblem cast on the roof of the new Parliament Building

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह नए संसद भवन की छत पर बने राष्‍ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला। संसद के निर्माण में लगे श्रमजीवी लोगों के साथ मेरी अद्भुत बातचीत हुई। हमें उनके प्रयासों पर गर्व है और हम अपने देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।

आपको बता दे कि राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के सेंट्रल फ़ोयर के शीर्ष पर कास्ट किया गया है। प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण किया गया है।

नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा स्केच और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग/कंप्यूटर ग्राफिक से कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है।