शेख हसीना: आजादी के दौरान पाकिस्तान के अत्याचार भूले नहीं जा सकते

378

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि 1971 में आजादी के युद्ध के दौरान पाकिस्तान के अत्याचार हमारे देश के लिए हमेशा रहने वाली यादों की तरह है। ढाका में पाकिस्तानी उच्चायुक्त इमरान अहमद सिद्दीकी के साथ बात करते हुए हसीना ने कहा कि ‘1971 की घटनाओं को भुलाया नहीं जा सकता है, दर्द हमेशा के लिए रहेगा।’

बीडीन्यूज 24 ने हसीना के हवाले से बताया कि 1948 से 1971 के बीच के कई ऐतिहासिक तथ्यों को किताबों से जान सकते हैं। उन्होंने बताया कि शेख मुजीबुर रहमान की किताब अनफिनिश्ड मेमोरियर्स का उर्दू संस्करण पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिका है।
हालांकि पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि उनका देश बांग्लादेश के साथ मजबूत रिश्ते बनाना चाहता है। इस पर पीएम हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की विदेश नीति सभी के प्रति मित्रता की है, इसमें किसी के प्रति द्वेष भावना नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि शेख मुजीबुर रहमान ने कहा था कि इस बंगाल में हिंदू, मुस्लिम, बंगाली, गैर-बंगाली हमारे भाई हैं। उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि हम बदनाम न हों।