इटली में प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत, मंत्रोच्चार और मोदी-मोदी के लगे नारे

    423

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली और ब्रिटेन के पांच दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जी-20 देशों के नेताओं के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे हैं. इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के आमंत्रण पर एक से दो नवंबर तक ब्रिटेन के ग्लासगो की यात्रा करेंगे.

    इन सबके बीच रोम के पियाजा गांधी पहुंचे पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने शानदार अभिवादन किया. भारतीय समुदायों के लोगों ने शिव तांडव स्तोत्र गाया और ‘ऊं नम: शिवाय’ के जयकारे लगाए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बात भी की.

    इससे पहले पीएम मोदी ने रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने पियाजा गांधी जाने से पहले यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक संयुक्त बैठक की. इस बैठक में उन्‍होंने धरती को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक और लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया.