गुजरात में पीएम मोदी ने किया अस्पताल का उद्घाटन, कहा ‘ हमने किया बापू और पटेल के सपनो का भारत निर्माण’

235
pm modi expresses grief
pm modi expresses grief

पीएम मोदी दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं, आज उन्होंने राजकोट के एटकोट में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। वहां रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आठ साल से उनकी कैबिनेट भारत के लोगों की सेवा करने की पूरी प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित करने में मोदी सरकार की कोशिशों पर भी प्रकाश डाला, क्योंकि भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह कोविड-19 से लड़ाई लड़ी।

उन्होंने आगे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लौह पुरुष सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि “8 साल में मोदी सरकार ने महात्मा गाँधी और पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार कोशिश की है । गांधी जी एक ऐसा भारत चाहते थे जो गरीबों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं को मज़बूत बनाए, जहां सफाई और स्वास्थ्य जीवन का एक तरीका बन जाए। जिनकी आर्थिक व्यवस्था में स्वदेशी समाधान हो।”