प्रधानमंत्री मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से फोन पर की बात

230
PM Modi holds a telephonic talk with Phillipines President

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिलीपींस के राष्ट्रपति महामहिम फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री नं नरेन्द्र मोदी ने फिलीपींस के 17वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर महामहिम मार्कोस जूनियर को बधाई दी।

दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय सहभागिता वाले विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की, और हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच काफी तेजी से आपसी सहयोग बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और भारत के हिंद-प्रशांत विजन में फिलीपींस द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया, एवं द्विपक्षीय संबंधों का और ज्‍यादा विस्तार करने की इच्छा व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर को फिलीपींस के विकास के लिए उनकी योजनाओं और परियोजनाओं में भारत की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।