आज है ‘विजय दिवस’, पीएम मोदी ने 1971 के वीर जवानो को किया याद

206
PM modi pays tribute to Swarnim Vijay Mashaals
PM modi pays tribute to Swarnim Vijay Mashaals

विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. सम्मान समारोह में पहुंचकर पीएम ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस दौरान चार मशालों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्वलित मशाल के साथ मिलाया. गौरतलब है कि इन मशालों को देशभर में घुमाया गया था.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा, ‘पूरे राष्ट्र की ओर से मैं 1971 के युद्ध के योद्धाओं को सलाम करता हूं. नागरिकों को उन वीर योद्धाओं पर गर्व है, जिन्होंने वीरता की अनूठी दास्तां लिखी.’ 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहादत देने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों के पराक्रम और बलिदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने ट्विट किया, ’50वें विजय दिवस पर मैं मुक्तियोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों की वीरता और बलिदान को याद करता हूं. साथ मिलकर हमने दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और विजय हासिल की. ढाका में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व रखती है.’

राष्ट्रपति कोविंद इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. वहां पर भी विजय दिवस के समारोह में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्विटर से पोस्ट की कुछ पुराने यादे को और याद किया देश के वीर सपूतो को.