नेपाल में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोले पीएम मोदी, कहा- ‘नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं.’

379
PM Modi in Nepal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल के दौरे पर हैं.पीएम नरेन्द्र मोदी नेपाल दौरे पर हैं। मोदी सोमवार सुबह वायुसेना के हेलिकाप्टर से लुंबिनी पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी महामाया देवी मंदिर गए। वहां उन्होंने पूजा की। इस दौरान पीएम देउबा भी उनके साथ ही थे। उसके बाद बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उन्होंने एक संभोधन भी दिया.

उन्होंने कहा- ‘मुझे पहले भी वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध से जुड़े दिव्य स्थलों पर, उनसे जुड़े आयोजनों में जाने का अवसर मिलता रहा है। और आज, भारत के मित्र नेपाल में भगवान बुद्ध की पवित्र जन्म-स्थली लुम्बिनी आने का ये सौभाग्य मिला है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘ मायादेवी मंदिर में दर्शन का जो अवसर मुझे मिला, वो भी मेरे लिए अविस्मरणीय है। वो जगह, जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहाँ की ऊर्जा, वहाँ की चेतना, ये एक अलग ही अहसास है.’

पीएम मोदी ने नेपाल और भारत की दोस्ती को भगवान् राम से भी जोड़ा और कहा- ‘ जनकपुर में मैंने कहा था कि “नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”। मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही खुश हैं.’