Covid19: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, कोरोना पर हो रही है चर्चा

335
Pm Modi Meeting on Covid19

कोरोना (Covid19) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. पीएम मोदी ऐसे समय में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जब कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है (covid19).

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए जिनमें ओमिक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गई.

इस दौरान 379 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज हो गई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख को पार कर गई। दिल्ली में गुरुवार को24 घंटे में कोरोना के 27,561 मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हो गई। 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है. 216 दिनों में सर्वाधिक, जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गई. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए.