‘मन की बात’ के जरिए PM मोदी की किसानों को समझाने की कोशिश, उदाहरण देकर बताए कानून के फायदे

    487
    Pegasus Spyware Deal

    केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। आंदोलन कर रहे किसानों ने केंद्र के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसानों का मन बदलने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि बीते दिनों हुए कृषि सुधारों से किसानों के लिए नई संभावनाओं को द्वार खुले हैं। किसानों को नए अधिकार और अवसर भी प्राप्त हुआ है। 

    पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीतें दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं।

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी न किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे वादा किया था। वो मांगे पूरी हुई हैं। काफी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया है।