प्रधानमंत्री मोदी ने साबरकांठा में साबर डेरी का किया विस्तार, कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

240
PM Modi in Gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। गढ़ोदा चौकी, साबरकांठा, गुजरात में साबर डेयरी में 1,000। इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दूध उत्पादकों को सशक्त बनाया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा- आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है, सैकड़ों करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं। आधुनिक टेक्नॉलॉजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन में एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी। देश में आज 10 हज़ार किसान उत्पादक संघ – FPOs के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है। इन FPOs के माध्यम से छोटे किसान फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी, एक्सपोर्ट से जुड़ी वैल्यू और सप्लाई चेन से सीधे जुड़ पाएंगे। इसका बहुत अधिक लाभ गुजरात के किसानों को भी होने वाला है।