लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोल डीजल के भाव में कोई इजाफा नहीं, जाने कितने है 1 लीटर के दाम

407
petrol-diesel

सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन महंगे तेल से आम जनता को राहत दी है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में कीमतें आज स्थिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. इस समय कीमत करीब 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है.

मार्च माह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 24 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई थी. 25 मार्च को डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ था. वहीं बीते मंगलवार यानी की 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था. इस कटौती के बाद पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ.

दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल 85.88 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 90.77 रुपये और डीजल 83.75 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 88.91 रुपये और डीजल 81.33 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 93.59 रुपये और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.14 रुपये और डीजल 80.57 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 92.89 रुपये और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 88.85 रुपये और डीजल 81.27 रुपये प्रति लीटर है.