राहत की खबर : आज पेट्रोल-डीजल के कीमतों में कोई इज़ाफ़ा नहीं, जानिए कितना है आज का भाव

615

पेट्रोल की कीमतों में आम जनता को आज कुछ राहत है. सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में आज किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतों स्थिर हैं. इसके अलावा डीजल की कीमतों में भी कई दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 99.86 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

4 मई के बाद से लगातार ईंधन की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. साल 2021 में पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 फीसदी बढ़ी हैं. इस इजाफे से देश करीब 11 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. इन 11 राज्यों की लिस्ट में राजस्‍थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, कनार्टक, तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, जम्‍मू और कश्‍मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख हैं. देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्‍थान के गंगानगर में मिल रहा है.

दिल्ली – पेट्रोल 99.86 रुपये और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 105.92 रुपये और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर
जयपुर – पेट्रोल 106.64 रुपये और डीजल 98.47 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ -पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 102.01 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा – पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर