Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें दिल्ली से पटना और जयपुर से चेन्नई तक के भाव

265
petrol-diesel

पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद आज रविवार थोड़ी राहत लेकर आया है। इसके बावजूद महाराष्ट्र के परभरणी के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम 100 रुपये से ऊपर चला गया है। वहीं, राजस्थान के  श्रीगंगानगर और जयपुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा व अनूपपुर में पहले से ही पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है। एक दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनियों  ने डीजल की कीमत में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थीं, वहीं पेट्रोल के दाम हर लीटर पर 28 पैसे बढ़ा दिए थे। शनिवार के रेट पर ही आज दिल्ली में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर व डीजल भी 84.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 16 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.61 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं इस दौरान डीजल 4.11 रुपये महंगा हुआ है।

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर104.9497.79
अनूपपुर104.6295.76
रीवा104.2595.43
परभणी102.5192.99
इंदौर102.1193.46
भोपाल102.0493.37
जयपुर100.4493.66
मुंबई100.1992.17
बेंगलुरु97.0789.99
पटना96.190.16
चेन्नै95.5189.65
कोलकाता93.9787.74
दिल्ली93.9484.89
लखनऊ91.4185.28
रांची90.6289.64
चंडीगढ़90.3684.55