Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 102 रुपये तक पहुंची कीमत

243
Petrol Diesel Price List

पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 102 रुपये के भी पार चला गया है, वहीं मध्यप्रदेश के अनूपपुर में 102 रुपये से 14 पैसे पीछे है।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर102.1594.38
अनूपपुर101.8692.39
इंदौर99.3590.1
भोपाल99.2890.01
जयपुर97.6590.25
मुंबई97.6188.82
पुणे96.4786.13
बेंगलुरु9486.64
पटना93.9286.94
चेन्नई93.1586.65
कोलकाता91.4184.57
दिल्ली91.2781.73
लखनऊ89.3682.1
आगरा89.1281.79
रांची88.5786.34
चंडीगढ़87.881.4

स्रोत: IOC

शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे उछल कर 91.27 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल 31 पैसे की छलांग लगा कर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।  पेट्रोल 90 पैसे महंगा हुआ वहीं, चार दिनों में ही डीजल 100 पैसे या कहें एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो चुका है। बता दें पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बता दें  फरवरी में कच्चे तेल का दाम 61 डॉलर प्रति बैरल था, जो मार्च में 64.73 डॉलर पर आ गया। अभी ये ये 69 डॉलर के करीब पर बिक रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ सकते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए का इजाफा हो सकता है।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।