शीतकालीन सत्र: कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बोले – दिल्ली की सड़कों पर ऑक्सीजन टैंकर घूमते रहे, नहीं थी खाली करने की जगह

213
Mansukh Mandaviya

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को लोकसभा में ऑक्सीन की किल्लत और कोरोना के मुद्दे पर बोलते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ऑक्सीनजन टैंकर घूम रहे थे लेकिन उसे खाली करने की जगह ही नहीं थी.

उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी राज्यों से इसको लेकर आंकड़े के बारे में पूछा था. 19 राज्यों ने इस पर जवाब दिया लेकिन सिर्फ पंजाब ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से उनके यहां पर संदिग्ध मौत हुई. गौरतलब है कि इससे पहले सरकार की तरफ से यह बताया गया था कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है. इसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार की तरफ से दिए गए इस बयान पर निशान साधा था.