Parliament Session: किसान आंदोलन पर बोले आनंद शर्मा-लोकतंत्र में एक मत, एक विचार हो ये संभव नहीं, थोड़ी देर में कृषि मंत्री सरकार के पक्ष में देंगे बयान

450

राज्यसभा में शुक्रवार को भी किसानों का मुद्दा छाया रहा। सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। वहीं विपक्ष के नेताओं ने सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की। भाजपा ने अपने राज्यसभा सांसदों को 8 फरवरी से 12 फरवरी तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। थोड़ी देर में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऊपरी सदन में सरकार का पक्ष रखेंगे।

वे कृषि सुधार कानून और आंदोलन को लेकर आगे के रोडमैप को लेकर सरकार का रुख बता सकते हैं। कृषि मंत्री के बयान को लेकर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। इससे पहले गुरुवार को सत्ता और विपक्ष के बीच किसान आंदोलन को लेकर तीखी बहस देखने को मिली थी।