कोरोना के खिलाफ जंग में इमरान खान ने जताई भारतीयों के प्रति एकजुटता, महामारी से जल्द उबरने की दुआ की

223
Imran-Khan
Imran-Khan

भारत में कोरोना वायरस की खतरनाक लहर के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एकजुटता का संदेश जारी किया है। इमरान खान ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि हमारे पड़ोसी देश और दुनिया में हालात जल्द से बेहतर हों। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी भारत में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि को देखते हुए भारतीयों के प्रति समर्थन व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की।

पाक पीएम इमरान खान ने शनिवार को भारत के लोगों के साथ महामारी से जंग में एकजुटता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमें इस वैश्विक चुनौती से मिलकर लड़ना है।  वहीं, पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण, जिसने हमारे क्षेत्र में कहर बरपाया है, की मौजूदा लहर में हम भारत के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हैं। पाकिस्तान के लोगों की ओर से मैं भारत में प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस महामारी से निपटने के वास्ते सहयोग के लिए दक्षेस देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है।