इमरान के पाकिस्तान में ‘इंसानियत’ खत्म – बीच सड़क महिलाओं के कपड़े उतरवाए गए, लाठी-डंडों से की पिटाई, सड़क पर नग्न अवस्था में कराई गई परेड, लगाया चोरी का आरोप

276
pakistan

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बेहद निदंनीय घटना को अंजाम दिया गया है. यहां 15-20 मुस्लिम पुरुषों ने बीच सड़क पर चार महिलाओं के कपड़े उतरवाए, उन्हें डंडों से पीटा और फिर इस घटना के वीडियो भी बनाए गए. ये मामला यहां के एक बाजार का है (Pakistan Punjab Case). ये महिलाएं कूड़ा बीनने का काम करती हैं. इन्होंने प्यास लगने पर एक दुकान से पानी मांगा था. जिसके बाद दुकानदार ने इनपर चोरी करने का इलजाम लगा दिया. फिर इनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई.

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को बताया कि कुछ आदमियों ने इन्हें दुकान से खदेड़कर बाहर निकाला, फिर इनके कपड़े उतारे गए और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक, वहां काम करने वाले तीन लोग और एक अन्य शख्स को हिरासत में ले लिया है (Crime Against Women in Pakistan). दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि महिलाओं ने दुकान से चोरी करने के बाद अपने कपड़े खुद उतारे हैं.

श्रीलंका के नागरिक की हत्या हुई
ये घटना पाकिस्तान में खत्म होती इंसानियत की अकेली गवाह नहीं है. बल्कि इससे कुछ दिन पहले ही इसी प्रांत के सियालकोट में श्रीलंका के एक नागरिक को पीट-पीट मार दिया था और फिर उसके शव को जला दिया गया. उसकी बेरहमी से की गई हत्या की ना केवल पाकिस्तान और श्रीलंका, बल्कि दुनियाभर में निंदा की गई (Pakistan TLP Crime). इस घटना को तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों ने अंजाम दिया था. यह पाकिस्तान का वो इस्लामी कट्टरपंथी संगठन है, जिसे सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया था लेकिन उसने देश में ऐसा बवाल मचाया कि सरकार ने दबाव में आकर उसपर से प्रतिबंध हटा दिया.

इमरान खान ने क्या कहा है?
इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा कि उनकी सरकार धर्म के नाम पर भीड़ की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेगी. वह मारे गए श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित एक शोक सभा को संबोधित कर रहे थे, जिनकी पिछले हफ्ते पंजाब प्रांत के सियालकोट में ईशनिंदा के आरोप में हत्या कर दी गई थी.