पडोसी देश में बाढ़ ने मचाया मौत का तांडव! 937 से अधिक लोगों की गई जान, आपातकाल हुआ घोषित

346
pakistan flood
pakistan flood

पडोसी देश पाकिस्तान में भारी बारिश से हुई बाढ़ के कारण से अब तक 937 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद पाकिस्तान में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लगातार मानसून की बारिश को मानवीय संकट करार दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा संकलित नए आंकड़ों के मुताबिक़ 14 जून से अब तक सिंध प्रांत में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण सबसे अधिक 306 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि इस साल पाकिस्तान में 241 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इस साल अगस्त में 48 मिमी के औसत के विपरीत 166.8 मिमी बारिश हुई है। पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री शेरी रहमान ने इस बात को स्वीकार किया कि लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्यों को अंजाम देना मुश्किल हो गया है। एनडीएमए में प्रधानमंत्री द्वारा एक वॉर रूम की भी स्थापना की गई है।