पाकिस्तान का नया झूठ, विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा – भारत ने कश्मीर में कैमिकल हथियार इस्तेमाल किए

400

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक डोजियर जारी कर एकबार फिर भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाए। कुरैशी ने एक डोजियर जारी कर कहा कि भारत कश्मीर में मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। इसके साथ ही कश्मीर में कैमिकल हथियारों के इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। 

भारत द्वारा कई बार पाकिस्तान को समझाया गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा। उसे देश के अंदरूनी मामलों में दखल देना बंद कर देना चाहिए और वास्तविकता पहचाननी चाहिए।

कुरैशी ने कश्मीर के आतंकियों से की स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना
आतंक को पनाह देने के आरोप में ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा झेल रहे पाकिस्तान ने कश्मीर के आतंकियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की और कश्मीर को खुली जेल तक करार दे दिया। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के अंतिम संस्कार को लेकर झूठ फैलाते हुए कुरैशी ने दावा किया कि उनके परिवार के सदस्यों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी। साथ ही उन्होंने एक बयान में कहा कि गिलानी के शव को जबरन छीनकर दफनाया गया। जबकि गिलानी के अंतिम संस्कार को लेकर वीडियो भी जारी किया गया है।

मानवाधिकारों के उल्लंघन का चैंपियन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ के साथ इस प्रोपगैंडा डोजियर को सार्वजनिक किया है। कुरैशी ने कहा कि डोजियर में तीन चैप्टर, 113 रेफरेंसेज, 26 अंतरराष्ट्रीय मीडिया समीक्षा रिपोर्ट और 41 भारतीय मीडिया और थिंकटैंक की रिपोर्ट हैं। कुरैशी ने दावा किया कि पाकिस्तान के तैयार किए गए इस डोजियर में कश्मीर में भारत की कथित आक्रामकता और बर्बरता के बारे में बताया गया है।

भारत पर लगाया आईएसआईएस को ट्रेनिंग देने का आरोप 
कुरैशी ने तो भारत पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भारत आईएसआईएस को पांच कैंप में ट्रेनिंग दे रहा है, जो बिल्कुल बेबुनियाद बात है। हालांकि अपने इस झूठे और मनगढ़ंत आरोपों को लेकर कुरैशी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है जिससे यह बात सही साबित हो सके।