इमरान की पार्टी PTI पर बैन लगाने की तैयारी! PAK गृहमंत्री बोले- अब और कोई विकल्प नहीं बचा..

129
Pakistan PM
Imran Khan Vs shehbaz sharif

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा ने पाकिस्तान के कई शहरों को अशांत कर दिया. हालात को संभालने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा. हिंसा में कुछ लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद अब पाकिस्तान सरकार की ओर से पीटीआई को प्रतिबंधित किए जाने जैसे बयानों के बाद एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ रहा है. पाकिस्‍तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्‍ला ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर बैन लगाने की बात कही है.

समर्थकों ने जिस तरह से पूरे देश में उत्‍पात मचाया

पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्‍ला ने शनिवार को कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने जिस तरह से पूरे देश में उत्‍पात मचाया है, उसके बाद इस पर बैन लगाने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं बचा है. हम इस पर विचार कर रहे हैं. गृहमंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की सियासत में उबाल आने की संभावना है.