ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा ‘मुग़ल ज़िम्मेदार अभी की बेरोज़गारी और महंगाई के लिए’

226
Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बेरोजगारी, महंगाई और मूल्य वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर ऑल आउट हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ईंधन की कीमत आसमान छूने और बेरोजगारी के लिए मुगल बादशाह औरंगजेब और अकबर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा “मैं इस देश के प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर युवा बेरोजगार है, महंगाई आसमान छू रही है और डीजल की कीमत 102 रूपये प्रति लीटर है तो इसके लिए औरंगजेब ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मोदी को दोष नहीं देना है।

“अगर बच्चों के पास नौकरी नहीं है तो सम्राट अकबर जिम्मेदार हैं। अगर पेट्रोल 104 या 115 प्रति लीटर है तो ताजमहल बनाने वाला ही जिम्मेदार है। अगर ताजमहल नहीं बना होता तो पेट्रोल की कीमत महज 40 प्रति लीटर होती। उन्होंने कहा कि ताजमहल और लाल किले का निर्माण करना गलत था। हैदराबाद के सांसद ने कहा, 2014 में पैसा बचाकर पीएम मोदी को सौंपा जाना था.