ऑपरेशन गंगा : यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने का सिलसिला जारी, आठवीं फ्लाइट हंगरी से हुई रवाना, सातवीं पहुंची मुंबई

    318
    air india stopped flights to america due to 5G
    air india stopped flights to america due to 5G

    रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान Operation Ganga को और तेज कर दिया गया है. मंगलवार तड़के 216 भारतीयों के साथ हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए 8वीं उड़ान रवाना की गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सबकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हमारे प्रयास जारी हैं. वहीं दूसरी तरफ रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लेकर सातवां विमान मुंबई पहुंचा. जिसका स्वागत केंद्रीय मंत्री नारायण पहुंचे.

    बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने में मदद के लिए सरकार के प्रयासों के तहत BJP के विदेश मामलों के सेल, कई आध्यात्मिक नेताओं और संगठनों से बात की है.भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को तेजी से निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस प्रकार अथक कार्य कर रहे हैं, इसका अंदाजा हुआ. उन्होंने मुझे रात साढ़े बारह बजे के आसपास कॉल किया और बताया कि इस प्रक्रिया में किस प्रकार विदेशों में रहने वाले भारतीय, आध्यात्मिक, सामाजिक संगठन शामिल हो सकते हैं.”