ईदगाहों में बकरीद की नमाज की इजाजत नहीं, मस्जिदों में सिर्फ 50 लोग ही पढ़ेंगे, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए फैसला

    597

    ईदगाह में बकरीद की नमाज इस साल भी नहीं होगी। कोविड प्रोटोकाल की गाइडलाइन के अनुसार, अधिकतम 50 लोगों के साथ मस्जिदों में नमाज की इजाजत रहेगी। नमाज के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा। बकरीद की नमाज 21 जुलाई को अदा की जाएगी।

    एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए पूरे कोविड प्रोटोकाल के साथ मस्जिदों में एक समय में अधिकतम 50 लोगों को नमाज की इजाजत दी गई है। 

    उन्होंने बताया कि ईदगाहों में संख्या अधिक होगी जहां कोविड प्रोटोकाल का पालन कर पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में ईदगाहों में नमाज की इजाजत नहीं दी गई है। 

    प्रशांत कुमार ने बताया कि इस बारे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, चारों पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर और गाजियाबाद व प्रयागराज के डीआईजी को भी इस संबंध में निर्देश भेजे जा चुके हैं।