Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, कनाडा में मिले दो ओमीक्रोन संक्रमित

    414

    Omicron ने देश में टेंशन बढ़ा दी है. फिर से कई तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं. कोरोना वायरस का ये नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका (Corona Virus New Variant Omicron) में मिला है. दुनिया के कई देशों में ये पहुंच भी चुका है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा एक शख्स कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाया गया है. क्या ये शख्स Omicron से पीड़ित है, इसे लेकर भी अधिकारियों ने जानकारी दी है.

    ये शख्स दक्षिण अफ्रीका से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली में लौटा. कल्याण-डोम्बीवली नगर निगम (KDMC) के एक अधिकारी ने बताया कि जांच की गई तो शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. हालांकि केडीएमसी के अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है.

    अधिकारी के मुताबिक एक व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर से डोम्बीवली आया था. उसकी कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. केडीएमसी की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पानपाटिल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद व्यक्ति किसी के संपर्क में नहीं आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्ति को केडीएमसी के आर्ट गैलरी पृथक-वास केन्द्र में भर्ती कराया गया है. सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया है.