बिहार चुनावो जीतने के बाद सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, कहा- जनता मालिक है

326

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनावों में एनडीए को एक बार फिर जीत दिलाने के लिए सूबे की जनता को नमन किया है। इसके साथ ही चुनावों में सहयोग के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में विपक्ष की कड़ी चुनौती का मुकाबला करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत का परचम लहरा कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई हैं।

नीतीश कुमार ने किया ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम श्री @narendramodi जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं।’ बता दें कि बिहार चुनाव में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। एक ओर जहां सरकार के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सुरेश शर्मा, शैलेश कुमार, फिरोज अहमद, ब्रजकिशोर बिंद और जयकुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा, वहीं राजद के अब्दुलबारी सिद्दिकी, भाजपा से लोजपा में गए राजेंद्र सिंह और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी सहित कई दिग्गज भी चुनाव हार गए।

सबसे बड़ी पार्टी बनी आरजेडी
चुनाव में विपक्षी ‘महागठबंधन’ का नेतृत्व कर रहा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है। करीब 16 घंटे चली मतों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) 74 सीटों के साथ दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई है। दूसरी तरफ JDU और कांग्रेस को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है। JDU को 2015 के चुनाव में जीती 71 सीटों के मुकाबले इस बार 43 सीटें ही मिलीं। कांग्रेस को वर्ष 2015 में 27 सीटें मिली थी जबकि इस बार उसे 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। साल 2015 में नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने RJD के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।