Nikay Chunav: BJP ने जारी किये मेयर प्रत्याशियों के नाम, लखनऊ से संयुका भाटिया को नहीं मिला टिकट..

109

लम्बे इंतज़ार के बाद कल बीजेपी ने नगर निकाय चुनावों के लिए 10 मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लखनऊ से सुषमा खरकवाल को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं मौजूदा समय में लखनऊ की मेयर संयुक्त भाटिया को इस बार टिकट नहीं मिला है।

बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी घोषित किया

वहीं गोरखपुर से मगलेश श्रीवास्तव भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी होंगे। मथुरा वृंदावन से विनोद अग्रवाल ,वाराणसी से अशोक तिवारी , मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद से कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर और सहारनपुर से अजय कुमार को बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी घोषित किया है।