राहत की खबर : सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 7 दिनों से पेट्रोल-डीजल की दाम में कोई फेरबदल नहीं किया, जानिए क्या हैं वजह और कितनी हैं कीमतें

173

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने बीते 7 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बड़ा हिस्सा केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स का ही होता है. ऐसे में अगर सरकार आम जनता को राहत देते हुए डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाती है तो इनकी कीमतें काफी गिर सकती हैं.

पेट्रोल, डीजल के दाम इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली (जीएसटी) के तहत लाने से इनके दाम में राहत मिल सकती है. वर्तमान में प्रत्येक राज्य पेट्रोल, डीजल पर अपनी जरूरत के हिसाब से मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है जबकि केन्द्र इस पर उत्पाद शुल्क और अन्य उपकर वसूलता है. इसके चलते देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर तक पहुंच गये हैं.

इस समय लगभग देश के हर शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 81.47 रुपए और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपए हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.