न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले बने आईसीसी के नए चेयरमैन

380

दूसरे फेस में वोटिंग पूरी होने के बाद न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी ) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन पद पर कार्य करने वाले बार्कले ऑकलैंड में वकील हैं। जिनके हाथों में अब आईसीसी की बागडोर सौंप दी गई है।

गौरतलब है कि जुलाई में भारत के शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में ख्वाजा कार्यरत थे। मनोहर ने नवंबर 2015 से अध्यक्ष के रूप में काम किया। हालांकि अब बार्कले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।

ऐसे में आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बार्कले ने अधिकारिक बयान में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना जाना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।”