नेपाल की धरती पर आया ज़लज़ला, रिक्टर स्केल पर रहीं 6.0 की तीव्रता

299
Lucknow arthquake
Lucknow arthquake

नेपाल में रविवार सुबह 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार सुबह 8.13 बजे नेपाल के काठमांडू के 147 किलोमीटर दूर में महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र की गहराई की निगरानी पूर्वी नेपाल में 10 किलोमीटर पर की गई थी, जो 27.14 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 86.67 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित थी। अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। नेपाल में हाल ही में आए भूकंपों ने लोगों के जीवन और संपत्ति को अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया है और इस तरह की आपदाओं के प्रबंधन के लिए अच्छी तरह से तैयार किए गए नीतिगत उपायों की मांग को जरूरी बना दिया है।