मिशन शक्ति के अंतर्गत, नव अंशिका फाउंडेशन एवं थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया “विमन सक्सेस समिट”

554

मिशन शक्ति के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से नव अंशिका फाउंडेशन एवं थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित “विमन सक्सेस समिट” बाल्मीकि रंगशाला संगीत नाटक अकादमी मे आज महिलाओं मे जागरुक्ता की कमी के मुद्दे पर सलाम लखनऊ से आमिर मुख्तार के सफल संचालन मे वेदेही फाउंडेशन से आदरणीय डॉक्टर रूबी राज सिंहा, रेवंत पत्रिका की संपादक आदरणीय डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव जी, थियेटर के निर्देशक आदरणीय प्रभात कुमार बोस, यंगेसटर रिचि परवींन आदि ने सादर सम्मान के साथ मंच पर अपने विचार प्रस्तुत करने और महिलाओं को हौसला देने के लिए अपने विचार रखाI

मिशन शक्ति के अंतर्गत विमन सक्सेस समिट” मे सबसे पहले यंगेसटर रिचि परवींन ने अपने महिलाओं को हौसला देते हुए अपनी बात रखीI

वेदेही फाउंडेशन से आदरणीय डॉक्टर रूबी राज सिंहा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार शिक्षा स्वास्थ्य बेटी बालिका महावारी और स्वास्थ्य सुरक्षा रोजगार और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी चर्चा की और साथ ही साथ कारण निवारण और महिलाओं के द्वारा समाज में किए जाने वाले योगदान के बारे मे बतायाI

रेवंत पत्रिका की संपादक आदरणीय डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव जी, ने महिलाओं को आगे बढ़ने और अपने पैरों पर खड़े होने आत्मनिर्भर बनने पर जोर दियाI

थियेटर के निर्देशक आदरणीय प्रभात कुमार बोस ने मिशन शक्ति के अंतर्गत विमन सक्सेस समिट” मे कहा की भारत की महिलाए अपने सभी कार्य बहुत ही मेहनत और लगन के साथ करती है और हम पुरूषो को भी जो भी हो सके महिलाओं के हित के लिए कार्य करना चाहिएI
सलाम लखनऊ से आमिर मुख्तार ने अपने घर की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पुरुष वर्ग से ना सिर्फ अपील की बल्कि जागरूक रहने पर भी जोर दियाI

विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के विपिन अगनिहोत्री, थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन उ०प्र० के सचिव दबीर सिद्धीकी एवं नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष नीशू त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया I