राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- देश में बढ़ रहे केजरीवाल मॉडल से डर रही है मोदी सरकार

226
raghav chaddha
raghav chaddha

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सकरार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन यानी CBI जैसी एजेंसियों लगे हैं क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी केजरीवाल से डरे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा पंजाब में AAP की बहुमत की सरकार बनने के बाद देश के लोगों ने केजरीवाल को मोदी का विकल्प मानना शुरू कर दिया है। केजरीवाल के बढ़ते राजनीतिक कद से बीजेपी और मोदी डरे हुए हैं। उन्होंने केजरीवाल को आजादी के बाद के भारत में सबसे तेजी से बढ़ते राजनीतिक दल का नायक कहा। केजरीवाल की लोकप्रियता और लोकप्रिय समर्थन देश के कोने-कोने में पहुंच रहा है और लोग शासन के केजरीवाल मॉडल की बात कर रहे हैं.