नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज, पूर्व सीएम दिग्विजय बोले- मैं बीजेपी नेताओं की छाती पर मूंग दलता रहूंगा..

78

मध्य प्रदेश में यह साल चुनावी साल है. उससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा. उज्जैन पहुंचे सिंह ने कहा कि न मैं पाकिस्तान जाऊंगा, न ही चीन जाऊंगा, मैं इनकी छाती पर मूंग दलता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे तो हंसी आती है कि उनके पास मेरे खिलाफ कहने को कुछ है ही नहीं. न मेरे पास ईडी भेज सकते हैं, न सीबीआई भेज सकते हैं. उनके पास जब कुछ नहीं बचा तो यही कहने लगे कि पाकिस्तान में जन्म लो, चाइना चले जाओ.

अब कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना

गौरतलब है कि हाल ही में उज्जैन में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के लिए कहा था कि हे भगवान, हे महाकाल कांग्रेस में अब कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना. वहीं, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए अपने ट्विटर हेंडल पर पलटवार किया था. उन्होंने लिखा था कि हे प्रभु महाकाल दिग्गविजय सिंह जैसा देश विरोधी और बंटाधार भारत में पैदा न हो. दूसरी ओर, महाकाल दर्शन करने पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि पता नहीं उज्जैन आकर दिग्विजय सिंह की मति कैसे भ्रष्ट हो गई. बता दें, दिग्विजय के बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का समर्थन किया था.