उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण 58 सीटों में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान

408
Voter turnout in the first phase of UP Election
Voter turnout in the first phase of UP Election

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम तक जारी रहा. लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली. 

पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई. इनमें से किसे जीत मिलती है और किसे हार, इसका फैसला 10 मार्च को होगा.

शाम 6 बजे तक 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना में हुआ. यहां 65.3% मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में हुई. यहां 38% मतदान हुआ.

किस जिले में कितनी वोटिंग हुई

आगरा- 60.33 फीसदी
अलीगढ़-60.49 फीसदी
बागपत-61.55 फीसदी
बुलंदशहर-60.52 फीसदी
गौतमबुद्धनगर-56.73 फीसदी
गाजियाबाद-54.77 फीसदी
हापुड़-60.50 फीसदी
मथुरा-63.28 फीसदी
मेरठ-60.91 फीसदी
मुजफ्फरनगर-65.34 फीसदी
शामली-69.42 फीसदी