हैती: जेल तोड़कर भागे 400 से ज्यादा कैदी, हिंसक झड़प में 25 हवालातियों की मौत

307

कैरिबियन देश हैती में जेल तोड़ने की खबर सामने आई है। कैदियों द्वारा तोड़ी गई जेल से 400 से ज्यादा कैदी भाग गए। इस दौरान हुई हिंसा में 25 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह देश की एक दशक में घटी सबसे बड़ी और घातक घटना मानी जा रही है। वहीं मारे जाने वाले लोगों में एक शक्तिशाली गैंग का सरदार और जेल निदेशक भी शामिल है। यह घटना राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के बाहरी इलाके में गुरुवार को क्रॉक्स-डेस-बुकेट्स जेल में घटित हुई थी।

माना जा रहा है कि गैंग लीडर अर्नेल जोसेफ को जेल से भगाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। बता दें कि 2019 में जोसेफ गिरफ्तारी से पहले तक दुष्कर्म, अपहरण और हत्या के आरोपों में वांछित भगोड़ा था। रिपोर्ट की मानें तो उसके पैरों में जेल की चेन थी और उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर भगाकर ले जाया गया।

जोसेफ के भागने के एक दिन बाद उसे एक चेकप्वांइट पर देखा गया। पुलिस प्रवक्ता गैरी डेसोर्स ने बताया कि देखे जाने पर जोसेफ ने पुलिसवालों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। यह गैंग लीडर राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में स्थित गांग डी एडियो और अन्य समुदायों पर शासन करता था।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को कुछ बंदूकधारियों को जेल प्रहरियों पर गोलियां चलाते हुए देखा था। इसके बाद कैदी जेल से भाग गए। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इसी जेल से 2014 में 899 में से 300 कैदी भाग गए थे। वहीं कुछ लोगों का कहना कि घटना को एक प्रमुख व्यवसायी के बेटे क्लिफोर्ड ब्रांड्ट को मुक्त करने के लिए अंजाम दिया गया था, जिसे 2012 से प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी के वयस्क बच्चों का अपहरण करने के आरोप में जेल में बंद किया गया है।