मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता By Khushi Sonker - April 2, 2021 378 FacebookTwitterWhatsApp Earthquake मिजोरम के आइजोल के उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। भूकंप से जान-माल और किसी अन्य तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।